100% students of Kolkata Public School Ormanjhi are successful, Kritika is the topper | कोलकाता पब्लिक स्कूल ओरमांझी के 100% छात्र सफल, ​कृतिका टॉपर – Ranchi News

ओरमांझी| सीबीएसई 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कोलकाता पब्लिक स्कूल, ओरमांझी के विद्यार्थियों ने एक बार फिर से उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त की, जिससे सफलता का प्रतिशत 100% र

.

सोनाक्षी गुप्ता ने 90% अंकों के साथ दूसरा तथा उन्नति सिंह ने 87% अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। 10वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 75 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इसमें वैभवी झा 94.4% अंकों के साथ टॉपर रहीं, जबकि 92% अंक प्राप्त कर अंजला नाजीर दूसरे स्थान पर रहीं। निशांत कुमार शर्मा ने 87% अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। विद्यालय के उपाध्यक्ष प्रभाष झा, प्राचार्या प्रियम्दा झा एवं समस्त शिक्षकों ने सभी सफल विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *