100 potholes on 1 km long road | 1 किमी लंबी सड़क पर 100 गड्ढे – Jamtara News


.

बेना गांव को हाइवे से जोड़ने वाले मुख्य सड़क की स्थिति दयनीय हो गई। इस सड़क से दो पंचायत के बीस गांव के लोग रोजाना आवागमन करते हैं। रामपुर बेना होते हुए मुख्य सड़क तक बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने से वाहनों का आवागमन बाधित है। कभी-कभी बड़ी गाड़ी भी फंस जाती है। जिससे ग्रामीण में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। जिसकी लंबाई एक किलोमीटर है।

गोविंदपुर साहिबगंज एडीबी मुख्य मार्ग से होते हुए भी बेना गांव में प्रवेश करने की एक सड़क है। जिसकी लंबाई एक किलोमीटर है। एडीबी सड़क से बेना रेलवे फाटक तक भास्कर संवाददाता ने सफर तय किया। जिसमें देखा गया की 100 से अधिक गड्ढे हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *