10 year old rape victim underwent surgery | दुष्कर्म की शिकार 10 साल की बच्ची का हुआ ऑपरेशन: खून से लथपथ हालत में झाड़ियों में मिली थी, इलाज के लिए वडोदरा शिफ्ट किया गया – Gujarat News

बच्ची को भरूच के अस्पताल से वडोदरा के एसएसजी हॉस्पिटल ले जाती हुई टीम।

गुजरात में भरूच जिले के जांगिया जीआईडीसी में 10 साल की बच्ची का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया था। खुलासा हुआ है कि पड़ोस में रहने वाले 36 साल के आरोपी ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर उसके खिलाफ अपहरण, रेप

.

खून से लथपथ हालत में झाड़ियों में मिली थी बच्ची जांगिया जीआईडीसी इलाके मेंबीते दिन मजदूर परिवार की 10 वर्षीय बच्ची झाड़ियों में लहूलुहान हालत में मिली थी। बच्ची प्राइवेट पार्ट में आई गंभीर चोट से कराह रही थी। बच्ची की कराहने की आवाज सुनकर मां झाड़ियों में पहुंची और उसे भरूच के अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां मौजूद डॉक्टर्स बच्ची की हालत देखकर सिहर उठे। बच्ची को आगे के इलाज के लिए वडोदरा के एसएसजी हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया है।

चंद घंटों में पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया घटना की जानकारी मिलने पर अंकलेश्वर डीवाईएसपी डॉ.कुशल ओझा सहित पुलिसकर्मी अस्पताल पहुंचे और लड़की की मां की शिकायत के आधार पर अलग-अलग टीमें बनाकर जांच की। इस दौरान पुलिस ने सूचना के आधार पर उसके बगल में रहने वाले पड़ोसी को हिरासत में लिया।

सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी के खिलाफ अपहरण, पॉक्सो और रेप का मामला दर्ज कर लिया गया है। डीवाईएसपी ओझा ने बताया कि बच्ची की तबीयत अब स्थिर है। आरोपी झारखंड का रहने वाला है और वह भी मजदूरी करता है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *