गया जिले के अति नक्सल प्रभावित बाराचट्टी थाना क्षेत्र में वाहन चोर गिरोह के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। चोरी की 10 बाइक बरामद करते हुए पुलिस ने गिरोह के 4 सदस्यों को अरेस्ट किया है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। जानकारी ए
.
एसपी सिटी ने बताया कि 27 दिसंबर को बाराचट्टी थाना प्रभारी को सूचना मिली कि डंगरा मोड़ स्थित एक बाइक रिपेयरिंग दुकान में चोरी की बाइक की खरीद-बिक्री हो रही है। कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने दुकान पर छापा मारा।
मौके से 2 बाइक के साथ दिलचंद उर्फ राजेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दिलचंद ने अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम और उनके ठिकाने के बारे में जानकारी दी। अपराधियों से पूछताछ में मिली जानकारी व निशानदेही पर पुलिस ने काहुदाग और निमियाताड़ गांव में छापेमारी की। यहां से कुल 10 चोरी की बाइक बरामद हुईं। पुलिस ने गिरोह के अन्य सदस्य दीपक कुमार, प्रदीप मांझी और रूपन मांझी को भी अरेस्ट कर लिया।
बाराचट्टी थाना में केस दर्ज किया गया है
बरामद बाइक में प्लसर, अपाचे, सुपर स्प्लेंडर, होंडा साइन और स्प्लेंडर प्लस शामिल है। उन्होंने बताया कि बलथर निवासी दिलचंद उर्फ राजेश कुमार, दीपक कुमार, प्रदीप मांझी और रूपन मांझी निमियाताड़ के रहने वाले हैं। एसपी सिटी ने बताया कि इस मामले में बाराचट्टी थाना में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी गई है।
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।