उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा गुरुवार को यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी किया गया। जिसमें गोंडा और मुजफ्फरनगर दो जिलों के एक-एक गांव के कई परीक्षार्थियों का पुलिस भर्ती परीक्षा में चयन हुआ।
.
गोंडा में इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत करुवापारा गांव के रहने वाले 10 परीक्षार्थियों का यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में चयन हुआ है। अब यह सभी 10 परीक्षार्थी दौड़ और मेडिकल परीक्षण में शामिल होंगे। एक ही गांव के 10 युवाओं का लिखित परीक्षा में चयन होने के बाद गांव में हर्ष का माहौल है। लोग युवाओं को फोन कर बधाई दे रहे हैं।
बात करें करुवापारा गांव के रहने वाले 10 परीक्षार्थियों की परीक्षा में चयन होने की तो अमन पांडेय, शिवम ओझा, सुधीर पांडेय, आलोक मिश्रा, प्रवेश पांडेय, नवनीत कुमार तिवारी, हरिओम मिश्रा, विवेक पांडेय, शिवपूजन सैनी और अनामिका देवी का लिखित परीक्षा में चयन हुआ है।
इन सभी परीक्षार्थियों ने इंटरमीडिएट और स्नातक की पढ़ाई करने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे। इन लोगों ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में भी अप्लाई कर रखा था। जहां इन लोगों ने लखीमपुर खीरी, बहराइच, बाराबंकी और लखनऊ में भी यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पेपर दिया था। यूपी पुलिस भर्ती के लिखित परीक्षा में चयन होने के बाद स्थानीय भाजपा विधायक विनय कुमार द्विवेदी उर्फ मुन्ना भैया ने भी सभी चयनित परीक्षार्थियों को बधाई दी।
भाजपा विधायक ने सभी परीक्षार्थियों से या उम्मीद भी लगाई है। वह दौड़ और मेडिकल परीक्षण में शामिल होकर की करुवापारा गांव का नाम रोशन करेंगे। वह अब दौड़ और मेडिकल परीक्षण में भी पास हो जाएंगे।
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में चयनित परीक्षार्थियों की तस्वीर…
चयनित परीक्षार्थियों के परिवार का बैकग्राउंड
अगर बात करें अमन पांडे के पिता मनीराम पांडे की तो वह मेहनत मजदूरी करते हैं। किसी तरीके से मेहनत मजदूरी करके अमन पांडेय को पढ़ाया हैं। अमन पांडे आउट सोर्स के माध्यम से रोडवेज में कंडक्टर के पद पर भी कार्य कर चुके है।
शिवम ओझा के पिता अलख राम कीर्तन मंडली में हार्मोनियम बजा करके अखंड रामायण पाठ कार्यक्रम में शामिल होकर किसी तरीके से परिवार का जीवन यापन करते हैं। शिवम ओझा दो भाई हैं। शिवम ओझा प्रयागराज में रहकर के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। आलोक मिश्रा के पिता डायल 112 में ड्राइवर हैं और आलोक मिश्रा परिवार में अपने तीसरे नंबर पर हैं।
सुधीर पांडेय के पिता कृषि का कार्य करते हैं उनके भाई सुनील पांडेय लकड़ी के कारोबारी हैं। प्रवेश पांडेय के पिता राजकुमार पांडेय बलरामपुर चीनी मिल से रिटायर्ड है प्रवेश पांडे प्रयागराज में रहकर परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।
वहीं नवनीत तिवारी के पिता विजय प्रकाश तिवारी खेती किसानी का काम करते हैं। नवनीत भी प्रयागराज में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। हरिओम मिश्रा के पिता रमाशंकर मिश्रा चंडीगढ़ में टैक्सी चालक है किसी तरीके से टैक्सी चला करके अपने बेटे को पढ़ा रहे हैं। वहीं अगर बात करें अनामिका द्विवेदी का तो इनका अभी हाल ही में बिहार शिक्षक भर्ती में चयन हो चुका है।
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में भी इनका चयन हुआ है। अब यह दौड़ और मेडिकल परीक्षण में शामिल होंगी। इनके पिता कृष्ण कुमार दुबे लकड़ी का कारोबार करते हैं। इसी गांव के रहने वाले विवेक पांडेय और शिवपूजन सैनी का भी यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में चयन हुआ है। इन दोनों के पिता भी मेहनत मजदूरी करके किसी तरीके से अपने बच्चों को पढ़ाते हैं।