बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के जवाहर हॉस्टल के 10 छात्रों को रैगिंग का दोषी पाए जाने के कारण दो महीने के लिए हॉस्टल से निष्कासित कर दिया गया है। दो महीने तक इनके कार्य और व्यवहार के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ये छात्र बीयूआईटी के हैं। पीड़ित छात्र
.
जिसमें उसने यह भी उल्लेख किया है कि जवाहर हॉस्टल में पासआउट हो चुके छात्र भी रहते हैं। छात्र ने उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किए जाने के आरोप लगाए थे। इस मामले में बीयू की एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक हुई थी। जिसमें यह फैसला लिया गया।
इसी के साथ संबंधित थाने में भी जानकारी दी गई है कि उक्त छात्रों पर सदाचार की कार्रवाई की जाए जिसमें उनसे शपथ पत्र लिया जाता है कि वे आगे से ऐसा कोई कृत्य नहीं करेंगे। बीयू के प्रॉक्टर एवं डीएसडब्ल्यू, डॉ. पवन मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया रैगिंग में दस छात्र लिप्त पाए गए हैं। इन्हें दो महीने के लिए हॉस्टल से निष्कासित किया गया है। संबंधित विभाग को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे भी इनके विरुद्ध अकादमिक कार्रवाई करें।