कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने सोमवार को राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय, ब्यावर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गैल लीक की चपेट में आने वाले मरीजों का हालचाल जाना और उन्हें पूर्ण स्वस्थ होने के बाद ही अस्पताल से छुट्टी लेने की सलाह दी।
.
मंत्री गहलोत ने मृतकों के परिवारों को 1 लाख रुपए और घायलों को 25-25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने पीड़ित परिवारों को आश्वासन दिया कि प्रशासन स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है।
अवैध गोदामों पर होगी सख्त कार्रवाई
मंत्री ने रिहायशी इलाकों में चल रहे अवैध गोदामों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए और प्रशासन को ऐसे गोदामों को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। इस दौरान ब्यावर विधायक शंकरसिंह रावत, कलेक्टर डॉ. महेंद्र खडगावत और अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया भी उपस्थित रहे।
इसके अलावा, उपखंड अधिकारी दिव्यांश सिंह, तहसीलदार हनुतसिंह रावत और पुलिस उपाधीक्षक राजेश कसाना भी मौके पर मौजूद थे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सीएमएचओ डॉ. संजय गहलोत और पीएमओ डॉ. एस.एस. चौहान सहित अस्पताल के कई चिकित्सक भी मौजूद रहे।