1 Lakh Reward On Accused Kapurthala Firing Case News | कपूरथला गोलीकांड के आरोपी पर 1 लाख का इनाम: 13 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, मोबाइल शोरूम पर की थी फायरिंग – Kapurthala News

कपूरथला में मोबाइल शोरूम पर फायरिंग और फिरौती के मामले में पुलिस ने शनिवार को संदिग्ध आरोपियों के खिलाफ सूचना देने वाले को एक लाख रुपए देने की घोषणा की है। इसके पोस्टर भी जारी किए गए है। इसकी पुष्टि करते हुए एसपी डी सरबजीत राय ने बताया कि आरोपियों की

.

बता दें कि 7 अक्टूबर की सुबह लगभग 9.50 बजे बस स्टैंड रोड पर सेशन जज निवास के सामने MI शोरूम पर दो बाइक सवारों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। जिसमें हमलावरों ने शोरूम के एक कर्मी को एक कागज भी दिया था। जिस पर “कौशल चौधरी ग्रुप, सौरव गोल्डी और 5 करोड़” लिखा हुआ था। इसमें ये नहीं लिखा था कि किसी ने रुपए देने है या नहीं। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने CCTV की जांच में कई अहम तथ्यों को इकट्ठा किया।

पुलिस ने पोस्टर जारी कर इनाम की घोषणा की।

पुलिस ने पोस्टर जारी कर इनाम की घोषणा की।

पहले बाइक चुराई फिर फायरिंग की इस जांच में दो पहलू नजर सामने आए, जिसमें दो युवक ने 7 अक्टूबर को सुबह 8.37 पर गुरुद्वारा साहिब से एक बाइक चोरी की और ने सुबह 9.22 बजे RCF के नजदीक एक पेट्रोल पम्प से फ्यूल डलवाया। पुलिस का मानना है कि पेट्रोल पंप से फ्यूल डलवाने के बाद आरोपी युवकों ने सुबह 9.50 बजे MIC शोरूम पर फायरिंग की। पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले दो आरोपियों और फायरिंग करने वाले एक आरोपी की CCTV से ली गई फोटो सोशल मीडिया पर जारी की है। जिसमें सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखने की बात कही गई है।

इस फायरिंग की घटना से जहां पीड़ित परिवार खौफ में है। घटना को 13 दिन बीतने के बाद पुलिस आरोपियों को काबू नहीं कर सकी है। एसपी डी सरजीत राय ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए बताया कि आरोपियों की सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और उसे एक लाख का इनाम भी दिया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *