आदियोगी भगवान शिव के अद्भुत दरबार में योग दिवस की धूम देखने को मिली। बाबा विश्वनाथ धाम में एक साथ हजारों लोगों ने योग किया। इसमें वीआईपी के साथ आम लोग भी शामिल रहे। सुबह सूर्य की पहली किरण के साथ धाम में योग प्रेमियों ने सूर्य नमस्कार से शुरुआत की। इ
.
वाराणसी के पंचगंगा घाट पर रहने वाले धीरज गोस्वामी जलयोग किया। धीरज वाराणसी में गाइड और फोटोग्राफी का काम करते हैं। वह अपने अभ्यास से इस तरह का योग गंगा में कर लेते हैं। इसके आलावा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्रों ने मालवीय भवन एवं आईआईटी बीएचयू के इंजिनियरिंग के छात्रों ने योग किया। गुरूधाम मंदिर में डीएम रिसर्च सेंटर द्वारा आयोजित योग कार्यक्रम में कैंसर पीड़ित मरीज भी शामिल हुए।
आइए अब देखते हैं तस्वीर….
बीएचयू आईआईटी में इंजीनियरिंग छात्राओं ने किया योग।
वाराणसी के अस्सी घाट पर स्केटिंग सिखाने वाले बच्चों ने किया योग।
युवा छात्राओं ने बीएचयू के प्रोफेसर्स को कराया योग।
डीएम रिसर्च सेंटर द्वारा गुरूधाम मंदिर प्रांगण में हुआ योग।
वाराणसी के बिजली विभाग के अधिकारियों ने किया योग।
वाराणसी के पंचगंगा घाट पर धीरज गोस्वामी ने किया जलयोग।
डॉ भीमराव आंबेडकर क्रीड़ा संकुल, बड़ा लालपुर में खिलाड़ी आरएसओ आरपी सिंह की देखरेख में योग करते हुए।
वाराणसी 10 वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शहीद उद्यान में मेयर अशोक तिवारी के साथ सैकड़ो लोगों ने योगाभ्यास किया।
वाराणसी की काशी विश्वनाथ मंदिर में योग शिविर में पहुंचे प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार शर्मा समेत तमाम भाजपा के नेता कार्यकर्ता शामिल है।