1 killed, 11 others injured in explosion near Karachi airport | पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट के पास धमाका, 1 की मौत: 11 घायल, इसमें चीनी नागरिक शामिल; गृह मंत्री बोले- विदेशी नागरिकों को निशाना बनाया गया


कराची1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
धमाका होने के बाद इलाके में धुंए का गुबार उठता हुआ दिखाई दिया।  - Dainik Bhaskar

धमाका होने के बाद इलाके में धुंए का गुबार उठता हुआ दिखाई दिया। 

पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट के पास रविवार की देर रात धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई। 11 लोगों के घायल होने की भी खबर है। इसमें एक पुलिस कांस्टेबल और एक महिला शामिल है। धमाके की वजह से कई कारों में आग भी लग गई। पुलिस बम धमाके की जांच में जुटी है।

डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, धमाके की आवाज कराची के उत्तरी नाजिमाबाद, चुंदरीगर रोड और करीमाबाद समेत अन्य इलाकों तक सुनी गई।

सिंध के गृह मंत्री जियाउल हसन लंजर का कहना है कि धमाका आईईडी से किया गया है। इससे पहले उनके कार्यालय ने कहा था कि एयरपोर्ट रोड पर एक टैंकर में धमाका हुआ है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है।

पाकिस्तान के गृह मंत्री जिया उल हसन ने बताया कि यह हमला विदेशी नागरिकों को निशाना बनाकर किया गया था। एक अधिकारी ने कहा कि हमले में चीनी नागरिक घायल हुए हैं, क्योंकि वे एक प्रोजेक्ट पर वहां काम कर रहे थे।

धमाके के बाद की 2 तस्वीरें …

धमाके के बाद आसपास की कई गाड़ियों में आग लग गई।

धमाके के बाद आसपास की कई गाड़ियों में आग लग गई।

घटनास्थल पर पुलिस को तैनात कर दिया गया है।

घटनास्थल पर पुलिस को तैनात कर दिया गया है।

घटना की जांच कर रहे अधिकारी धमाका वाला इलाका आमतौर पर वीआईपी प्रोटोकॉल वाहनों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। विस्फोट एयरपोर्ट से बाहर जाने वाली सड़क पर हुआ। फिलहाल अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं।

अगस्त में पाकिस्तान में 3 आतंकी हमले में 73 की मौत हुई थी

मरने वालो में 3 नागरिक बलूचिस्तान के थे। इनके अलावा 20 नागरिक पंजाब के रहने वाले थे।

मरने वालो में 3 नागरिक बलूचिस्तान के थे। इनके अलावा 20 नागरिक पंजाब के रहने वाले थे।

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में अगस्त में अलग-अलग आतंकी हमले में कम से कम 73 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली थी। इसके बाद पाकिस्तानी आर्मी ने बयान जारी कर बताया कि बलूचिस्तान में जवाबी कार्रवाई में 21 आतंकियों को भी ढेर कर दिया।

मार्च में पाकिस्तान के ग्वादर पोर्ट पर आतंकी हमला हुआ था

ग्वादर पर हमले की यह तस्वीर पाकिस्तान के अखबार ‘द डॉन’ ने जारी की थी।

ग्वादर पर हमले की यह तस्वीर पाकिस्तान के अखबार ‘द डॉन’ ने जारी की थी।

इसी साल मार्च में पाकिस्तान में चीन की मदद से बनाए जा रहे ग्वादर पोर्ट अथॉरिटी (GPA) पर आतंकी हमला हुआ था। ग्वादर के कॉम्प्लेक्स में कई धमाके और फायरिंग हुई। यहीं एक पासपोर्ट ऑफिस भी था, जो धमाके में तबाह हो गया। 8 आतंकी भी मारे गए थे। मारे गए आठों लोग बलूचिस्तान के प्रतिबंधित संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के थे।

फरवरी में वोटिंग से एक दिन पहले धमाके में 24 की मौत हुई थी

निर्दलीय उम्मीदवार के ऑफिस के बाहर धमाका बाइक में रखे विस्फोटक सामान की वजह से हुआ। (फोटो- राणा माल्ही)

निर्दलीय उम्मीदवार के ऑफिस के बाहर धमाका बाइक में रखे विस्फोटक सामान की वजह से हुआ। (फोटो- राणा माल्ही)

फरवरी में पाकिस्तान चुनाव से एक दिन पहले बलूचिस्तान में दो ब्लास्ट हुए। पहला धमाका पिशिन शहर में हुआ। इसमें 12 लोगों की मौत हुई और 30 घायल हो गए। यह धमाका निर्दलीय उम्मीदवार असफंद यार खान काकड़ के ऑफिस के बाहर हुआ। धमाके के दौरान काकड़ दफ्तर में मौजूद नहीं थे।

इसके कुछ ही देर बाद दूसरा धमाका बलूचिस्तान के ही किला सैफुल्लाह शहर में जमीयत-उलेमा-ए-इस्लाम (JUI-F) पार्टी के कैंडिडेट मौलाना अब्दुल वासे के ऑफिस के बाहर हुआ। इस हमले में 12 लोगों की मौत हुई है, जबकि 25 घायल हुए हैं। दोनों धमाकों में कुल 24 लोगों की मौत हो गई।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *