1 hour less time will be available for voting at 52 booths in the district, voting will be done only till 4 pm | जिले के 52 बूथों पर मतदान के लिए मिलेगा 1 घंटा कम समय, 4 बजे तक ही होगी वोटिंग – Jamshedpur (East Singhbhum) News


शेष 1859 बूथ पर सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा मतदान

.

पूर्वी सिंहभूम जिले के 4 विधानसभा क्षेत्रों के कुल 52 मतदान केंद्र (बूथ) के वोटरों को मतदान के लिए एक घंटा कम समय मिलेगा। इनमें बहरागोड़ा सीट के 5, घाटशिला के 23, पोटका के 7 व जुगसलाई सीट के 17 मतदान केंद्र शामिल है। क्लस्टर से मतदान केंद्रों की दूरी और सुरक्षा कारणों से प्रशासन ने यह फैसला लिया है। शुक्रवार को डीसी सह डीईओ अनन्य मित्तल ने उपायुक्त कार्यालय सभागार में जिले के 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में चुनावी प्रक्रिया शुरू करने के लिए निर्वाची पदाधिकारियों की ओर से जारी अधिसूचना (गजट) की जानकारी देने के लिए बैठक बुलाई थी।

जिले में 1913 मतदान केंद्र

जिला के छह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केंद्रों की संख्या 1913 है। ये मतदान केंद्र 1145 भवन में अवस्थित हैं। इनमें शहरी क्षेत्र में 711 और ग्रामीण क्षेत्र 1202 मतदान केंद्र हैं। जमशेदपुर पूर्वी के 303 व जमशेदपुर पश्चिमी के 348 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।

  • इन केंद्रों पर शाम 4 बजे तक ही डाले जाएंगे वोट
  • विस क्षेत्र कुल बूथ इन बूथों पर एक घंटे कम मतदान
  • बहरागोड़ा 264 9,10,11,70,88
  • घाटशिला 291 1,26,27,28,94,96,97,98,116,117,119,120,121 179,180,184,185,186,191,223,227,228,257
  • पोटका 326 271,273,274,303,306,314,318
  • जुगसलाई 381 49,51,52,60,62,63,127,128,139,150,151,152 155,357,367,380,381

मतदान का समय घटाने की मुख्य वजह

जिन बूथों पर मतदान की अवधि एक घंटे कम की गई है, वे इलाके कभी नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शुमार थे। जुगसलाई विस क्षेत्र के बोड़ाम इलाके में डेढ़ साल पहले पश्चिम बंगाल के नक्सली दस्ता का मूवमेंट ट्रेस किया जाता रहा है। बीते लोकसभा चुनाव में नक्सल प्रभावित इलाकों में बीएसएफ व सीआरपीएफ जवानों को प्रतिनियुक्त किया था। इस बार भी इन इलाकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी अर्द्धसैनिक बल के जवानों को ही सौंपी जाएगी।

पूर्वी सिंहभूम जिले के 4 विधानसभा क्षेत्रों के कुल 52 मतदान केंद्र (बूथ) के वोटरों को मतदान के लिए एक घंटा कम समय मिलेगा। इनमें बहरागोड़ा सीट के 5, घाटशिला के 23, पोटका के 7 व जुगसलाई सीट के 17 मतदान केंद्र शामिल है। क्लस्टर से मतदान केंद्रों की दूरी और सुरक्षा कारणों से प्रशासन ने यह फैसला लिया है। शुक्रवार को डीसी सह डीईओ अनन्य मित्तल ने उपायुक्त कार्यालय सभागार में जिले के 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में चुनावी प्रक्रिया शुरू करने के लिए निर्वाची पदाधिकारियों की ओर से जारी अधिसूचना (गजट) की जानकारी देने के लिए बैठक बुलाई थी।

डीसी ने कहा- जिले के सभी छह ​सीटों के लिए नामांकन पत्र वितरण शुक्रवार से शुरू हो गया और 25 अक्टूबर तक चलेगा। 28 अक्टूबर को स्क्रूटनी, 30 अक्टूबर को नामांकन वापसी और 13 नवंबर को मतदान होगा। चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन की ओर से कई स्तर पर अभियान चलाया जाएगा। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह व डीपीआरओ पंचानन उरांव भी उपस्थित थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *