1.63 crore embezzled from a microfinance company, 4 arrested in koriya | माइक्रोफ़ाइनेंस कंपनी से 1.63 करोड़ का गबन: स्पंदना स्पूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड के पूर्व ब्रांच मैनेजर ने फाइनेंस कर हथियाई राशि, चार गिरफ्तार – koriya News


पुलिस गिरफ्त में धोखाधड़ी के आरोपी

माइक्रोफ़ाइनेंस कंपनी स्पंदना स्पूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड के कोरिया जिले की बैकुंठपुर शाखा में पदस्थ पूर्व मैनेजर ने 391 महिलाओं के नाम से लोन निकालकर राशि गबन कर ली। महिलाओं को जारी की गई लोन की राशि पूर्व मैनेजर एवं सहयोगियों ने अपने खाते में स्थाना

.

जानकारी के मुताबिक, माइक्रो फाइनेंस कंपनी स्पंदना स्पूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड शाखा बैकुंठपुर के शाखा प्रबंधक संजू कुमार तिर्की ने बैकुंठपुर थाने में 18 सितंबर को लिखित शिकायत की थी कि पूर्व शाखा प्रबंधक दिलकश कादरी तथा तीन अन्य लोगांे ने महिलाओं को दिए जाने वाली लोन राशि एक करोड़ 63 लाख 81 हजार रुपये का गबन कर लिया है। रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले में धारा 409, 420, 120B का अपराध दर्ज किया।

गांव-गांव जाकर खाते खुलवाए, हड़प ली राशि पुलिस जांच के दौरान पता चला कि स्पंदना स्पूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड शाखा बैकुंठपुर के पूर्व शाखा प्रबंधक दिलकश कादरी, निवासी शंकरगढ़, जिला बलरामपुर ने 391 महिलाओं के लोन स्वीकृत किए। उनके सहयोगी सुनील साहू (ग्राम महोरा) और नीलकमल राय (कचहरीपारा बैकुंठपुर) ने गांव-गांव जाकर नए बैंक खाते खुलवाए। सभी से यह वादा किया गया कि दोना-पत्तल की फैक्ट्री खुलने पर उन्हें रोजगार प्रदान किया जाएगा।

महिलाओं का खाता खुलवाने के बाद उनसे सादे RTGS फार्म पर हस्ताक्षर करा लिया गया। लोन राशि महिलाओं के खाते में भेजी गई तो आरोपियों ने राशि अपने खातों में स्थानांतरित करा ली।

हितग्राहियों ने किया गड़बड़ी का खुलासा कंपनी की बैकुंठपुर शाखा से कुल 391 महिला हितग्राहियों के लिए प्रति हितग्राही 42,000 रुपये की दर से लोन राशि अक्टूबर 2023 से मई 2024 के बीच स्वीकृत की गई और किसी भी हितग्राही को राशि नहीं मिली।

कंपनी के शाखा प्रबंधक दिलकश कादरी का स्थानांतरण हुआ और नए शाखा प्रबंधक द्वारा लोन राशि की अदायगी न होने पर हितग्राहियों से संपर्क किया गया तो इस षड्यंत्र का खुलासा हुआ। तक मामले की शिकायत बैकुंठपुर थाने में दर्ज कराई गई।

चार आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार कोरिया एसपी सूरज सिंह परिहार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी दिलकश कादरी (25) को अंबिकापुर, सुनील साहू (25) को ग्राम महोरा, और नीलकमल राय (27)-सुनीता सिंह (28) (पति-पत्नी) को बैकुंठपुर में गिरफ्तार किया। आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *