वरुण कुमार शर्मा | मुजफ्फरनगर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मुजफ्फरनगर में मतदाता सूची संशोधन अभियान अपने अंतिम चरण में है। इस अभियान के तहत अब तक जिले की छह विधानसभा सीटों से मृत, लापता या स्थानांतरित हुए लगभग सवा लाख मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ में एक समीक्षा बैठक के दौरान मुजफ्फरनगर में सर्वाधिक फर्जी वोटों पर चिंता व्यक्त की थी, जिसके बाद अधिकारियों की सक्रियता बढ़ गई है।
एसआईआर (SIR) अभियान के तहत गणना प्रपत्र भरने की अंतिम तिथि 11 दिसंबर है। 4 दिसंबर के बाद से इस प्रक्रिया में तेजी आई है। अभियान के दौरान कई स्थानों पर डुप्लीकेट वोटों की संख्या भी काफी पाई गई है, जिसमें कुछ मामलों में एक ही मतदाता के तीन-तीन स्थानों पर वोट दर्ज होने की बात सामने आई है।
जिला प्रशासन मतदाता सूची को पूरी तरह दुरुस्त करने के लिए पूरी तत्परता से जुटा हुआ है। जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा 6 दिसंबर को प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार, जनपद में कुल 21 लाख 12 हजार 586 मतदाता हैं। मुजफ्फरनगर विधानसभा क्षेत्र में एसआईआर का कार्य सबसे धीमा रहा है, जहां केवल 67 प्रतिशत मतदाताओं के ही गणना प्रपत्र भरे जा सके थे।
इसी क्रम में, रविवार को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और सिटी मजिस्ट्रेट पंकज राठौड़ ने शहर के विभिन्न वार्डों में लगाए गए विशेष एसआईआर कैंपों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां चल रहे कार्यों की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया और प्रक्रिया को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए।
