ग्वालियर में हेडमास्टर के घर के ताले तोड़कर चोरी कर रहे चोरों को जब पड़ोसी ठेकेदार ने ललकारा और उन पर ईट फेंकी तो चोरों ने जबाव में फायरिंग कर दी। घटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के श्रीराम कॉलोनी में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब ढाई बजे की है। चोर हेडमास्टर के घर से साढ़े तीन तोला सोना और तीन किलो चांदी के जेवर के साथ ही अन्य सामान पार कर ले गए। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। यह है पूरा मामला ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के श्रीराम कॉलोनी निवासी तेज सिंह हिण्डोलिया जति की लाइन प्राथमिक विधालय में हेड मास्टर है और उनकी पुत्र वधू मानसिक आरोग्य शाला में स्टॉफ नर्स है। बीते रोज उनके भाई के बेटे रवि की शादी का कार्यक्रम जति की लाइन में था तो पूरा परिवार घर पर ताले डाल कर पड़ोसिया को घर की देखभाल के लिए बोल गए थे। रात करीब ढ़ाई बजे पड़ोस में रहने वाले वचन सिंह राजपूत को उनके घर पर हलचल हुई तो उन्होंने अपने सीसीटीवी चेक किए तो हेडमास्टर के घर में पांच के करीब चोर घुसते दिखे तो उन्होंने आस-पास के लोगों को सूचना दी। सूचना मिलते ही सभी लोग एकत्रित होने लगे तो वचन सिंह ने चोरों को ललकारा और छत से एक ईट चोरों की तरफ फेकी। आवाज सुनते ही निकले बाहर वचन सिंह द्वारा शोर मचाने और ईट फेकते ही चोर बाहर आए और वचन सिंह पर निशाना लेकर फायर ठोक दिया। गोली उनके पास से निकली और जो लोग जागकर घेराबंदी कर रहे थे वह जान बचाने के लिए अपने घरों में जा छिपे, मौका पाकर चोर भाग निकले। घटना का पता चलते ही पड़ोसियों ने तेज सिंह को सूचना दी। घर से यह सामान गया चोरी घटना का पता चलते ही तेज सिंह अपने घर पहुंचे और सामान चेक किया तो पता चला कि चोर उनके घर से साढ़े तीन तोला वजनी सोने के जेवर व तीन किलो सहित अन्य कीमती सामान पार कर ले गए। चोरों की तलाश में जुटी पुलिस एडिशनल एसपी देहात निरंजन शर्मा ने बताया बहोड़ापुर में 3एकचोरी की घटना घटी है। चोरों के CCTV फुटेज भी मिले है। गोली चलने की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।