हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने शनिवार को भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, राज्य में 12 सितंबर तक मौसम खराब रहेगा।। इस दौरान मौसम विभाग ने लोगों और पर्यटकों से अपील की है कि नदी-नालों के पास न जाए। साथ ही वाहन चालकों भी ध्यानपूर्वक गाड़ी चलाए। पांच जिलों में बाढ़ का खतरे की भी संभावना है। प्रदेश में सबसे ज्यादा नयना देवी में 158.6 एमएम, देहरा गोपीपुर में 64.0, आरएल बीबीएमबी में 57.6, धर्मशाला में 55.2, पालमपुर में 32.4, भरमौर में 25.0, कसौली में 19.0, सराहन में 22.0, कांगड़ा में 17.2, ऊना में 9.8, मंडी में 9.6 व डलहौजी में 6.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से सुबह शाम हल्की ठंड का एहसास होना शुरू हो गया है। राज्य में शुक्रवार सुबह दस बजे तक राज्य में 40 सड़कों और तीन पुलों पर आवाजाही बाधित रही। 32 बिजली ट्रांसफॉर्मर भी प्रभावित चल रहे हैं।