दुर्ग कोतवाली थाने में हल्दीराम कंपनी के डीलर रविराज रंधावा खुदकुशी मामले में बड़ा ऐक्शन लिया है। पुलिस ने इस मामले में कंपनी के सेल्स ऑफिसर सुनील अग्रवाल, हल्दीराम फूड्स के जोनल मैनेजर सचिन शर्मा और अनीष फूड प्राइवेट लिमिटेड रायपुर के मालिक विशाल अग्रवाल के खिलाफ मामला दर्ज गिया है। दुर्ग कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 21 अक्टूबर 2024 को हल्दीराम कंपनी के डीलर रविराज रंधावा ने शिवनाथ नदी में कूदकर खुदकुशी कर ली थी। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो उन्हें नदी किनारे रविराज की एक कार CG 07 AE 0550 मिली, जिसके अंदर एक सुसाइड नोट मिला था। सुसाइड नोट में उसने साफ लिखा था कि कंपनी के सेल्स ऑफिसर सुनील अग्रवाल, हल्दीराम फूड्स के जोनल मैनेजर सचिन शर्मा और अनीष फूड प्राइवेट लिमिटेड रायपुर के मालिक विशाल अग्रवाल द्वारा उसे परेशान किया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने इस लेटर की जांच कराई और लेटर रविवार द्वारा ही लिखा पाए जाने के बाद तीनो आरोपियों के खिलाफ धारा 108, 3(5) के तहत मामला दर्ज किया। दूसरी कंपनी का माल बेचने का बना रहे थे दबाव रविराज रंधावा दीपक नगर दुर्ग का रहने वाला था। वह राजधानी सेल्स के नाम से हल्दीराम की डीलरशिप लेकर उसके प्रोडक्ट्स को सप्लाई करने का काम करता था। अनीष फूड का मालिक विशाल अग्रवाल, हल्दीराम का सेल्स ऑफिसर सुनील अग्रवाल और सचिन शर्मा एक्सपायरी हो चुके स्नेक्स फूड्स को उससे वापस नहीं ले रहे थे। इससे उसे बड़ा घाटा लग रहा था। दूसरी कंपने पोडक्ट्स बेचने का बना रहे थे दबाव हल्दीराम के एक्सपायरी पोडक्ट्स को वापस ना लेने के साथ ही वो लोग रविराज को दूसरी कंपनी के पोडक्ट्स भी भेज देते थे और उससे उसका पेमेंट करने का दबाव बनाते थे। नहीं देने पर उसकी एजेंसी छीनने की धमकी देते थे। इससे रविराज काफी मानसिक दबाव में आ गया था। मानिसिक और आर्थिक दोनो तरफ से प्रताड़ित होने के चलते उसने 20 अक्टूबर की रात को शिवनाथ नदी के घाट में जाकर अपनी कार में एक सुसाइड नोट छोड़ा और उफनती नदी में छलांग लगा दी। अगले दिन गोताखोरों ने उसकी लाश नदी से निकाली थी। इससे संबंधित और भी खबरें पढ़िए
1- शिवनाथ नदी में कूदकर युवक ने की खुदकुशी:दुर्ग में सुसाइड नोट में लिखा- हल्दीराम और SS फूड के साहब के कारण मर रहा हूं दुर्ग जिले में शिवनाथ नदी में कूदकर एक शख्स ने खुदकुशी कर ली। सोमवार सुबह उसके शव को SDRF की टीम ने नदी से बाहर निकाला। युवक की पहचान 48 साल के रविराज रंधावा (48 साल) निवासी दीपक नगर दुर्ग के रूप में हुई है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के पीपरछेड़ी का है। जिस ब्रिज से छलांग लगाकर रविवाज ने खुदकुशी की वहां उसकी कार मिली और सड़क पर एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने लिखा है कि हल्दीराम और SS फूड प्राइवेट लिमिटेड के साहब परेशान कर रहे थे। उनकी वजह से मैं मर रहा हूं। यहां पढ़िए पूरी खबर 2 – नदी में गिरी कार मिली, अंदर थी युवक की लाश:3 दिन की तलाश के बाद शिवनाथ से निकाली गई गाड़ी, सुसाइड का भी संदेह दुर्ग में पुलगांव के पुराने पुल से उफनती शिवनाथ नदी में गिरी कार तीसरे दिन नदी के अंदर मिली। रेस्क्यू टीम महाजाल डालकर कार तक पहुंची थी। इसके बाद कार को क्रेन के जरिए बाहर निकाला गया है। कार के अंदर से एक शव बरामद किया गया है। उसकी पहचान रायपुर पचपेड़ी नाका निवासी निशांत भंसाली पिता मनोहर मल जैन (32 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यहां पढ़िए पूरी खबर