समता इंटरनेशनल स्कूल का 36वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया



रतलाम | समता इंटरनेशनल स्कूल सागोद रोड़ रतलाम के विद्यालय सभागृह में विद्यालय एवं ट्रस्ट प्रबंधन समिति पदाधिकारियों एवं सदस्यों तथा शिक्षकगणों की उपस्थिति में रंगारंग कार्यक्रमों के बीच विद्यालय का 36वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष मणिलाल घोटा द्वारा स्वागत भाषण दिया गया । प्राचार्य इफ्तेखार तोसिफ अहमद खान द्वारा विद्यालय की स्थापना के संबंध में उद्बोधन एवं कार्यक्रम की गतिविधियों का संचालन किया गया। उपप्राचार्य कु. चेतना चौहान द्वारा विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया। आभार विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष कनक मूणत ने माना। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति सचिव विजय कटारिया, कोषाध्यक्ष अशोक भटेवरा, विद्यालय ट्रस्ट समिति कोषाध्यक्ष सुखमाल माल्वी, विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य अमृतलाल माण्डोत, धीरजलाल मूणत एवं मोहनलाल पिरोदिया उपस्थित रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *