हिमाचल की राजधानी शिमला में क्रिप्टो करंसी के नाम पर एक कारोबारी के साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। शिमला के दंपती पर कारोबारी के साथ 32 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप लगे है। कारोबारी बलविंदर कुमार की शिकायत पर शिमला के सदर थाना में पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में बलविंदर कुमार ने बताया कि दंपती अर्जुन पुंडीर और प्रिया पुंडीर ने उन्हें क्रिप्टो करेंसी के बारे में बताया और पैसे दोगुना करने का झांसा दिया। दंपती के झांसे में आकर उन्होंने क्रिप्टो करेंसी में 32 लाख रुपए खर्च कर दिए। बलविंदर ने बताया कि उनकी राशि दोगुनी तो दूर जो पैसा निवेश किया था, वह भी वापस नहीं मिल पाया। उनके साथ धोखाधड़ी करने वाला दंपती अब उनका फोन भी नहीं सुन रहे। पुलिस ने कारोबारी की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। शिकायत के बाद मामला दर्ज SP शिमला संजीव गांधी ने बताया कि कारोबारी की शिकायत के बाद सदर थाना में मामला दर्ज कर दिया गया है। दंपत्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 व 34 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने लोगों से क्रिप्टो करेंसी में इस तरह से निवेश नहीं करने का आग्रह किया है।