वाल्मीकिनगर से 5 व पश्चिम चंपारण से एक का नामांकन


सिटी रिपोर्टर| बेतिया लोकसभा चुनाव के छठे चरण के चुनावी प्रक्रिया में नामांकन के पांचवें दिन शनिवार को पश्चिम चंपारण लोक सभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मदन मोहन तिवारी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने अपना नामजदगी का पर्चा निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय के समक्ष दाखिल किया। इनके नामांकन के समय पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद, कांग्रेस के कमिटी के जिलाध्यक्ष भारत भूषण दूबे आदि मौजूद रहे। जबकि वाल्मीकिनगर लोक सभा क्षेत्र से पांच अभ्यर्थियों ने निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह के समक्ष नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। इनमें निर्दलीय अभ्यर्थी प्रवेश मिश्र, परशुराम साह, दिनेश अग्रवाल, चंदेश्वर मिश्र एवं शंभू प्रसाद का नाम शामिल है। यहां बता दें कि वर्ष 2020 में हुए उपचुनाव में प्रवेश मिश्र ने वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था। तब वे 35 हजार मतों से सुनील कुमार से पराजित हो गए थे। इस बार कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उन्होंने नामांकन कराया है और क्षेत्र में लगातार संपर्क बनाए हुए हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *