लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल की बत्ती गुल:दिनभर बिजली न होने से बेहाल रहे मरीज, पानी की रही किल्लत



लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में केबल फॉल्ट होने से अस्पताल की बिजली गुल हो गई। गर्मी और उमस के कारण मरीज बेहाल रहे। इस बीच पीने के लिए पानी की भी किल्लत हो गई। देर शाम तक भी केबल को दुरुस्त नहीं कराया जा सका था। रविवार को दिनभर बिजली गुल रहने से अस्पताल में भर्ती मरीजों का गर्मी और उमस में बुरा हाल रहा। वहीं, वार्डों के अंदर कहीं से वेंटिलेशन का भी कोई रास्ता नहीं है। ऐसे में महिला वॉर्ड और बच्चों के वॉर्ड में पूरे दिन गर्मी से परेशान रहे। वहीं इलेक्ट्रिशियन का कहना है कि केबल फॉल्ट होने से बिजली गई हैं। रात तक बिजली नही आई। सुबह 11 बजे अचानक आई खराबी बलरामपुर अस्पताल में रविवार सुबह 11 बजे से केबल फॉल्ट होने से बिजली कट गई। इस कारण दिनभर मरीज गर्मी व उमस में परेशान रहे। इतना ही नहीं बिजली कटने से मोटर भी नहीं चल सकी पानी कि किल्लत भी दिनभर बनी रही। मरीजों के तीमारदार बाहर से पानी खरीदकर कर पी रहे हैं। वहीं बिजली की मरम्मत कर रहे कर्मचारियो का कहना है कि करीब 11 मीटर केबल का फॉल्ट हुआ है इसे बनाने में लंबा समय लगेगा। हो सकता आज की रात भी बिजली न जुड़ सके। वहीं बैकअप में लगे जनरेटरों से दिनभर लाइट और पंखे तो चलते रहे लेकिन शाम होते-होते जनरेटर भी बोल गए। इसके बाद विकल्प के तौर पर दूसरा कनेक्शन जोड़ा गया जिसमें केवल लाइट चल रही है और इमरजेंसी में सीलिंग फैन चलाए गए हैं। लेकिन एसी और कूलर कहीं भी नहीं चल पा रहे हैं क्योंकि वैकल्पिक कनेक्शन में पावर नहीं है। इसके अलावा प्राइवेट और डिलक्स वार्ड में तो सीलिंग फैन भी नहीं चल रहे हैं केवल इमरजेंसी और वार्डों में बिजली जोड़ी गई है। जल्द ठीक कराया जाएगा बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. पवन अरुण ने बताया कि पार्ट बाहर से मंगाया गया हैं। कर्मचारी मेहनत से काम करने में जुटे हुए हैं, वैकल्पिक बिजली से मोटर चल गई हैं। पानी की समस्या नहीं है और पंखे भी चल रहे हैं। जल्द आपूर्ति दुरुस्त कराई जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *