रोहतक में 132 केवी लाइन पर काम करते समय करंट लगने के कारण बिजली कर्मचारियों की मौत होने का मामला सामने आया है। हादसा उस समय हुआ जब बिजली कर्मी लाइन पर फाल्ट ठीक कर रहा था। इसी दौरान करंट लगने से वह झुलस गया और उपचार के दौरान दिल्ली में दम तोड़ दिया। वहीं मृतक बिजली कर्मचारियों के पिता की शिकायत पर पुलिस ने जेई के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी। रोहतक के गांव रिठाल फौगाट निवासी अजीत ने पुरानी सब्जी मंडी थाना में शिकायत दी। शिकायत में बताया कि उसका बेटा अक्षय बिजली विभाग के रोहतक स्थित 132 केवी सब स्टेशन पावर हाउस चौक पर ALM के पद पर तैनात है। 24 जून को वह अपने मकान पर था, इसी दौरान शाम को से सूचना मिली कि उसके बेटे अक्षय को करंट लग गया है। सूचना पाकर वह पावर हाउस पर पहुंचा। उन्होंने देखा कि अक्षय करंट लगने के कारण झुलसा हुआ गिरा पड़ा था। चालू लाइन पर काम करवाने से हुआ हादसा शिकायतकर्ता अजीत ने बताया कि उसने प्राइवेट वाहन का इंतजाम करके अपने बेटे को रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया। रास्ते में उसके बेटे अक्षय ने उसे बताया कि अक्षय अपने साथी जयभगवान के साथ ड्यूटी पर था। इसी दौरान जेई ने कहा कि 33 केवी सिटी की लाइन पर काम करना है। बिना लाइन को बंद किए चालू लाइन पर अक्षय चढ़ा दिया। बार-बार मना करने पर भी नहीं माना। जिसने लापरवाही पूर्वक अक्षय को ऊपर चढ़ा दिया। जिस कारण अक्षय को करंट लग गया। उपचार के दौरान तोड़ा दम अक्षय को उपचार के लिए रोहतक PGI में दाखिल करवाया। यहां से इलाज के लिए दिल्ली के अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर 25 जून को चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुरानी सब्जी मंडी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी जेई के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज करके कार्रवाई आरंभ कर दी।