रामगढ़ के नलकारी नदी में पति-पत्नी गिरे:पत्नी की बाल-बाल बची जान, पति हुआ लापता, तलाश जारी



रामगढ़ जिले में नलकारी नदी को पार करते समय एक व्यक्ति तेज बहाव में बह गया। घटना में कलेश्वर करमाली और उनकी पत्नी सीता देवी शामिल थे। दोनों बलकूदरा मांझी टोला से काम करके अपने घर सौंदा डी जयनगर लौट रहे थे। नदी पार करते समय दोनों तेज बहाव की चपेट में आ गए। सीता देवी किसी तरह बच गईं, लेकिन कलेश्वर बह गए। सूचना मिलते ही भुरकुंडा थाना प्रभारी निर्भय गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोर बदरी राजवार को बुलाया गया है। वर्तमान में पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य जारी है। घटना की जानकारी फैलते ही सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए हैं। अभी तक कलेश्वर का पता नहीं चल पाया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *