रक्सौल से उधना के लिए विशेष रेलगाड़ी:हर शनिवार रक्सौल से होगी रवाना, 21 डिब्बों के साथ चलेगी ट्रेन



गर्मी की छुट्टियों और बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। रक्सौल (बिहार) और उधना (गुजरात) के बीच विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है। यह ट्रेन कुल 11 बार चलेगी। नॉर्दर्न रेलवे के लखनऊ डिवीजन के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी का कहना है कि यह फैसला यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अस्थायी रूप से लिया गया है। हर शनिवार रक्सौल से होगी रवाना गाड़ी नंबर 05559 रक्सौल से 17 मई से 26 जुलाई तक हर शनिवार सुबह 5:30 बजे चलेगी। रास्ते में यह ट्रेन सिकटा, नरकटियागंज, बगहा, कप्तानगंज, गोरखपुर, गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर, झांसी, ललितपुर और अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन रविवार दोपहर 12:35 बजे उधना पहुंचेगी। उधना से हर रविवार होगी वापसी वापसी में गाड़ी संख्या 05560 उधना से 18 मई से 27 जुलाई तक हर रविवार शाम 3:35 बजे चलेगी। यह ट्रेन भरूच, वडोदरा, रतलाम, उज्जैन, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, बीना, ललितपुर , झांसी , कानपुर , लखनऊ , बाराबंकी और अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए मंगलवार रात 12:15 बजे रक्सौल पहुंचेगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *