रांची | ऑटोनोमस मारवाड़ी कॉलेज में विभिन्न कंपनियों द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया, जिसमें 38 छात्राएं अंतिम रुप से चयनित हुईं। बताते चलें कि इस ड्राइव में शामिल होने के लिए कुल 297 छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें 150 शामिल हुईं। टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स में 31, निम्बस में 7 छात्राओं का चयन हुआ है। प्रिंसिपल डॉ. मनोज कुमार ने चयनित छात्राओं को बधाई दी है। कैंपस ड्राइव के संचालन में एचआर राघवेंद्र यादव, हिमांशु, स्पर्धा श्रीवास्तव, मृत्युंजय , अनुभव चक्रवर्ती समेत अन्य थे।