फरीदाबाद के बड़खल गांव में एक दबंग ने बच्चों के मामूली विवाद में पड़ोस के 11 साल के बच्चे को कमरे में बंद करके बेल्ट से इतना पीटा कि वह लहूलुहान हो गया। अचेत अवस्था में वह अपने घर पहुंचा। परिजन बेटे का निजी अस्पताल से इलाज करा रहे है। पीड़ित का आरोप है कि दबंग ने पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी थी। डर के कारण वह तीन दिन तक किसी से कोई चर्चा तक नहीं की। बाद में एक रिश्तेदार के कहने पर उसने पुलिस में शिकायत दी। सूरजकुंड थाना पुलिस ने दबंग के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव निवासी इकबाल उर्फ कुल्ला ऑटो चलाते हैं। इनके सात बच्चे है। इन्होंने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि 12 सितंबर को जब मैं मदीना मस्जिद में नमाज पढ़ने गया था तो रात करीब 8.30 बजे मुझे शब्बीर पुत्र जमील खान मिला। उसने कहा कि तेरे बेटे सोनू ने मेरे लड़के साथ झगड़ा किया है। उससे पूछताछ करनी है। इकबाल ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे को फोन करके वहां पर बुला लिया। बच्चे के पिता को बाहर भेजा आरोप है कि शब्बीर मुझे व मेरे बेटे सोनू (11) को अंदर अपने घर ले गया। वहां शब्बीर ने मुझे बाहर भेज दिया। कुछ समय बाद बेटे सोनू कि चिल्लाने की आवाज आई। जब मैं अंदर जाकर देखा तो शब्बीर और उसका भाई शाहरूख बेल्ट से लगातार बेटे को मार रहे थे। पीड़ित ने बेटे को बचाने की कोशिश की तो दोनों भाईयों ने धक्के मारकर बाहर निकाल दिया। पीड़ित भागकर अपने घर गया और अपनी पत्नी को बताया। पत्नी फरजीना वहां जाकर हमलावरों से बचाकर बेटे को लेकर आई। सोनू के शरीर पर बेल्टों के निशान व नील पड़े हुए है। आरोपी शाहरूख और शब्बीर ने धमकी दी थी कि अगर पुलिस को बताया तो तेरे परिवार को जान से मार देंगे। पीड़ित की शिकायत पर सूरजकुंड पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। दबंगों की तलाश कर रही है।