भास्कर न्यूज | जमुई नगर क्षेत्र के नीमारंग मोहल्ला स्थित अंसारी टोला निवासी रोशन भगत ने गुरुवार को पिता और अपने भाई के खिलाफ एसपी को एक आवेदन देकर घर से जबरन निकाल देने का आरोप लगाया है। एसपी को दिए आवेदन में पीड़ित रोशन भगत ने बताया कि मेरे पिता कन्हैया भगत और भाई द्वारा लगातार मारपीट किया जाता है। इतना ही नहीं वे लोग मुझे और मेरी पत्नी समेत बच्चों को जबरन घर से निकाल दिया। वे लोग शराबी है और शराब पीकर पत्नी को प्रताड़ित भी करता है। कई बार मुझे जान से करने का भी प्रयास किया गया। पीड़ित ने बताया कि मेरा एक दुकान भी है जिसे वे लोग जबरन बंद करवा दिया है। जिससे हम लोग खाने पीने के लिए भी मोहताज हो गए हैं। वहीं पीड़ित ने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए मामले की जांच कर दोषी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।