भास्कर न्यूज | रेवाड़ी लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने शनिवार को जिला लघु सचिवालय सभागार में सभी पर्यवेक्षण अधिकारी, थाना प्रबंधक, क्राइम यूनिट व चौकी इंचार्ज के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि बूथों का भ्रमण कर बिल्डिंग व परिसर का जायजा लेकर संबंधित विभाग से पत्राचार कर खामियों को दुरुस्त कराएं। चुनाव आचार संहिता का पालन कर सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्र के लाइसेंस असला धारकों के शत-प्रतिशत असलहे जल्द जमा करवाएं। जो लोग अपने लाइसेंसी असला जमा नहीं करेंगे, उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करें। राजस्थान सीमा पर स्थापित किए गए इंटर स्टेट पुलिस नाकों समेत संदिग्ध मार्गों पर भी पुलिस गश्त बढ़ाई जाए। थाना प्रभारी असामाजिक तत्वों, शराब तस्करों पर रोक लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाएं। उद्घोषित व जमानत तर्क, अति वांछित अपराधियों पैरोल जंपर अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। बैठक में डीएसपी मुख्यालय पवन कुमार, डीएसपी बावल नरेंद्र सांगवान, डीएसपी ट्रैफिक आशीष चौधरी, डीएसपी कोसली जयसिंह के अलावा थाना प्रभारी, क्राइम यूनिट व चौकी इंजार्च मौजूद रहे।