धर्मशाला जिला पुलिस नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत ड्रग माफिया रूवी की अवैध संपत्तियों की वित्तीय जांच कर बड़ा कदम उठाया है। अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्कर रूवी की 1 करोड़ 3 लाख 79 हज़ार 484 रुपए कीमत की अचल संपत्ति को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्रवाई की गई। नूरपुर के एसपी अशोक रतन ने बताया कि पुलिस ने 20 अप्रैल 2024 को पुलिस थाना डमटाल के अधीन छन्नी में नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई थी। इस दौरान रुवी पत्नी अजय कुमार निवासी गांव छन्नी, तहसील इन्दौरा, जिला कांगड़ा के रिहायशी मकान में छापामारी करके 26.18 ग्राम हेरोईन बरामद की थी। जांच के दौरान यह पाया गया कि रुवी को एनडीपीएस एक्ट के तहत पूर्व में जिला कांगड़ा के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में दर्ज 8 मामलों में गिरफ्तार किया जा चुका है। फिर भी उसने नशे के अवैध व्यापार को जारी रखा। नूरपुर पुलिस ने आरोपी रूवी की चल और अचल संपत्ति की वित्तीय जांच की, जिसमें आरोपी रुबी की कुल 1,03,79,484 (एक करोड़ तीन लाख, उनासी हजार चार सौ चौरासी रुपए ) की संपत्ति को जब्त करके आगामी आदेशों के लिए सक्षम प्राधिकारी नई दिल्ली को आवेदन किया गया था, जिस पर सक्षम प्राधिकारी नई दिल्ली ने मुताबिक उपरोक्त संपति को जब्त करने सबंधी आदेश की पुष्टि की है। अब तक 16.29 करोड़ की संपत्ति जब्त उन्होंने बताया कि, पुलिस ने 19 अक्टूबर तक कुल 8 अभियोगों में नशे के अवैध कारोबार में शामिल आरोपियों द्वारा अर्जित की गई कुल 16,29,22,153/- रुपए की चल व अचल संपति को जब्त करवाने मे सफलता प्राप्त की है । भविष्य मे भी नशे के कारोबारियो के खिलाफ जिला पुलिस नूरपुर का अभियान जारी रहेगा।