दानापुर में सड़क पर बह रहा नाले का गंदा पानी:बारिश से पहले ही बढ़ी परेशानी, स्थानीय लोग बोले- 6 माह से यही हाल है, किसी ने नहीं सुनी



दानापुर के मंगलम एनक्लेव कॉलोनी में बारिश से पहले ही लोगों की परेशानी बढ़ गई है। साफ-सफाई के अभाव में नाले का गंदा पानी काफी समय से सड़कों पर बह रहा है। कई जगहों पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। तपती धूप में अगर ये हाल है तो बारिश के सीजन में क्या स्थिति होगी। इससे स्थानीय लोगों में काफी रोष है। मामला नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर-39 का है। गंभीर बीमारी होने का डर बना रहता है कॉलोनी में रहने वाले क्रिस्टोफर, रामाशंकर, दीपक, ओपी वर्मा, शशि भूषण, आभा समेत कई लोगों ने बताया कि पिछले छह माह से नाले के गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। यहां 60 से 70 परिवार रहते हैं। स्कूली बच्चों को भी काफी पेशानियां झेलनी पड़ती है। गंभीर बीमारी होने का डर बना रहता है। कई लोग तो इसकी चपेट में भी आ गए हैं। लिखित शिकायत के बाद भी किसी ने नहीं सुनी लोगों ने बताया कि कई बार नगर परिषद के ईओ समेत वार्ड पार्षद को लिखित शिकायत दी है। लेकिन जल निकासी के लिए किसी ने पहल नहीं किया। बारिश के समय में सड़कों पर घुटने भर पानी भर जाता है। गंदे पानी की निकासी नहीं होने के कारण मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है। जिससे संक्रमण रोग फैलने की संभावना बढ़ गई है। जल्द होगा समस्या का समाधान- ईओ वहीं, ईओ विमल कुमार ने बताया कि मेट्रो परियोजना के कारण नाला बंद किया गया है। इस वजह से जलजमाव की स्थिति है। कॉलोनी का पानी बेली रोड नाले में गिरता है। टैंकर से जल निकासी की व्यवस्था की गई है। जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *