झांसी रेल मंडल में एक बार फिर से ट्रेन पर पत्थर फेंकने की घटना हुई है। ट्रेन प्रयागराज के रास्ते आनंद विहार टर्मिनस की ओर जा रही थी। इसी दौरान ट्रेन के एसी कोच पर उपद्रवियों ने पत्थर मारना शुरू कर दिया। इससे कोच में सवार यात्रियों में दहशत फैल गई। कोच के अंदर बैठे यात्रियों ने रेलवे को सूचना दी। लेकिन इससे पहले ही उपद्रवी भाग निकले। घटना में अब छानबीन की जा रही है। गुरुवार रात झांसी से दिल्ली के आंनद विहार जाने वाली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 01823 वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन से खुली थी। रेलवे ने यह ट्रेन झांसी से निवाड़ी, मऊरानीपुर, हरपालपुर, बेलाताल, महोबा, बांदा, चित्रकूट, मानिकपुर, नैनी, प्रयागराज के सूबेदारगंज, फतेहपुर, गोविंदपुरी, टूंडला, अलीगढ़ के रास्ते आनंद विहार तक चलाई है। ऐसे में जब प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को यह जानकारी हुई कि यह ट्रेन प्रयागराज के नैनी और सूबेदारगंज जाएगी तो वह बेलाताल स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करने लगे। ट्रेन जब रात 10 बजे बेलाताल स्टेशन पहुंची तो यहां यात्रियों ने ट्रेन के सेकेंड एसी कोच A-1 में चढ़ने का प्रयास किया। लेकिन यहां भीड़ को देखते हुए अंदर बैठे यात्रियों ने गेट बंद कर लिए। इसके बाद यहां मौजूद भीड़ उग्र हो गई और ट्रेन पर पत्थर फेकना शुरू कर दिया। इस दौरान उपद्रवियों ने A-1 कोच की खिड़की का शीशा भी पत्थर मारकर तोड़ दिया। सुरक्षा बल पहुंचने से पहले भाग निकले उपद्रवी यहां जब ट्रेन के एसी कोच पर उपद्रवियों ने पथराव किया तो अंदर बैठे यात्रियों में डर की स्थिति बन गई। यहां महिला-बच्चे चीखने लगे। इसी दौरान एक यात्री ने रेलवे से मदद मांगी लेकिन, जबतक सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे उपद्रवी भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकले। आरोपियों की तलाश में जुटी आरपीएफ ट्रेन पर पथराव कर फरार हुए उपद्रवियों की तलाश में आरपीएफ सक्रिय हो गई है। यहां डीआरएम और एसपी जीआरपी विपुल कुमार श्रीवास्तव ने भी संबंधित थाने के प्रभारी को मामले में आरोपियों की तलाश कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मंडल में एक माह में चौथी घटना यह पहली बार नहीं है कि जब प्रयागराज की ओर जा रही ट्रेन पर उपद्रवियों ने पत्थरबाजी की हो। इससे पहले हरपालपुर में झांसी-फतेहपुर पैसेंजर, छतरपुर में महामना एक्सप्रेस व छतरपुर में ही डॉक्टर अम्बेडकर नगर-प्रयागराज एक्सप्रेस पर भी गेट न खुलने के चलते उपद्रवियों ने पत्थर से हमला कर दिया था।