जन जागरण मार्च पास्ट, नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन:जल ही हमारा भविष्य नारों के साथ संरक्षण करने की बच्चों की अपील



भास्कर न्यूज| लखीसराय बालिका विद्यापीठ के प्रांगण में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के जल शक्ति अभियान कार्यक्रम के तहत रविवार को छात्र-छात्राओं के द्वारा जन जागरण मार्च पास्ट, नुक्कड़ नाटक और भाषण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जलशाला एवं जलदुत कार्यक्रम के लिए विद्यालय प्रांगण का भ्रमण किया। हाथों में बैनर पोस्टर, प्ले कार्ड लेकर नारा लगाते हुए शहर के विद्यापीठ चौक होते हुए भ्रमण किया। इस दौरान बच्चों ने जल ही जीवन है, जल ही हमारा भविष्य है जैसे नारों के साथ लोगों की चेतन को जगाने का काम किया। नुक्कड़ नाटक, भाषण अंग्रेजी हिंदी दोनों ही माध्यम से देकर लोगों के बीच उत्साह को बढ़ाने का काम किया। विद्यालय की प्राचार्य ने बताया कि बालिका विद्यापीठ के प्रांगण में जलशाला की विविधता विद्यालय स्थापना के साथ ही देखी जा सकती है। इसमें वर्षा जल संचयन, भंडारण और भूमिगत जल पुनर्स्थापना के समुचित व्यवस्था है। इन मूल्यों को शिक्षकों ने छात्र और छात्राओं को विस्तार पूर्वक समझाया और बच्चों ने उत्सुक होकर जल संरक्षण के प्रति विद्यालय प्रांगण की व्यवस्था में अपनी सहयोग की महत्ता को समझा। अभियान का नेतृत्व विद्यालय के शिक्षक राजेश कुमार चौधरी ने किया ।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *