जनता बन चुकी है मोदी सरकार की ब्रांड एम्बेसडर : डॉ. संजय जायसवाल



भास्कर न्यूज |बेतिया पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व पश्चिम चंपारण से एनडीए प्रत्याशी डॉ. संजय जायसवाल ने सोमवार को रक्सौल ग्रामीण व नगर के विभिन्न टोलों में घर-घर जा कर लोगों से मुलाकात की तथा जीत का आशीर्वाद मांगा। कहा कि यह कोई सामान्य चुनाव नहीं है बल्कि देश के भविष्य को तय करने वाला चुनाव है। यह चुनाव सीधे विकास और विनाश के बीच है। इसमें एक तरफ एनडीए का राष्ट्र को आगे बढ़ाने का संकल्प है तो दूसरी तरफ परिवार की जमींदारी बचाए रखने की कोशिश है। चंपारण महात्मा गांधी की कर्मभूमि रही है। एसटीपी निर्माण के लिए 63 करोड़ की राशि निर्गत की जा चुकी है। इसके अलावा मोतिहारी से रामगढ़वा व रक्सौल आने के लिए ट्रेन की सुविधा भी शुरू की जा चुकी है। कहा कि हकीकत में समाज का ऐसा कोई तबका है नही जो मोदी सरकार के विकास से अछूता हो। आयुष्मान भारत, निशुल्क अनाज, जनधन, उज्ज्वला, मुद्रा जैसी योजनाओं का लाभ लोगों को मिला है। मोदी सरकार में देश की मजबूत हुई छवि, राम मन्दिर निर्माण, धारा 370 के हटाने जैसे कार्यों की भी लोगों में काफी प्रशंसा हो रही है। इसीलिए जनता खुद मोदी सरकार की ब्रांड एम्बेसडर बनी हुई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *