चित्तरंजन | अमलादही बाजार स्थित शनि मंदिर में शनिवार को विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए और शनि महाराज की पूजा अर्चना की। श्रद्धालुओं ने शनि महाराज को फूल, फल और अन्य पूजा सामग्री अर्पित की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके अलावा, शनि महाराज का विशेष प्रसाद भी ग्रहण किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने शनि महाराज से अपनी मनोकामनाएं पूरी करने की प्रार्थना की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।