गैस कटर से एटीएम काट चुराया था कैश:5 हजार का इनामी बदमाश पकड़ा, पुलिस ने 3 दिन तक गांव में डेरा डाला



सीकर की कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गैस कटर से एटीएम मशीन काटकर कैश चोरी करने के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी पर 5 हजार का इनाम रखा था। सीआई विक्रांत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया- 31दिसंबर 2023 को रात के करीब ढाई बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि बजाज रोड स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम के साथ छेड़छाड़ की जा रही है। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। एटीएम में आग लगी हुई थी। पुलिस ने फायर ब्रिगेड बुलाकर आग को बुझाया। चोर एटीएम को गैस कटर से काटकर कैश चोरी कर भाग गया था। पुलिस ने घटनास्थल का मौका-मुआयना कर जांच शुरू कर दी और आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया। इस दौरान पुलिस ने 9 जनवरी 2024 को मामले में आरोपी मारूफ, विक्की, राहुल सैनी, भूपेश सैनी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को कब्जे से वारदात में यूज में ली गई बिना नंबरों के बोलेरो गाड़ी भी जब्त कर ली और एटीएम से निकला गया कैश भी बरामद कर लिया। वहीं इस घटना में मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर था। जिसपर पुलिस ने 5 हजार का इनाम घोषित किया। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि मामले में मुख्य आरोपी अपने गांव आने वाला है। जिसके बाद पुलिस की टीम अलर्ट हो गई और 3 दिन तक आरोपी के गांव में डेरा डालकर गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान शौकत अली (29) निवासी भिवाड़ी, अलवर को गिरफ्तार कर लिया। मामले में कांस्टेबल दिलीप कुमार, मनोज कुमार व दिनेश कुमार की अहम भूमिका रही है। आरोपी को चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *