अम्बेडकरनगर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा श्रीराम वंशीय सम्मेलन का आयोजन जलालपुर के एक मैरिज लाल में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। सम्मेलन का आयोजन भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ रजनीश सिंह के नेतृत्व में किया गया। देश मे क्षत्रियों के कई संगठनों द्वारा जंहा भाजपा का विरोध किया जा रहा है। वहीं जिले के जलालपुर विधानसभा क्षेत्र के एक मैरिज लॉन में भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ रजनीश सिंह के नेतृत्व में श्री राम वंशीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। इस अवसर पर सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ रजनीश सिंह ने कहा कि भाजपा के शासन काल में श्रीराम मंदिर का भव्य निर्माण हुआ, जिससे श्रीराम के वंशजों का सपना पूरा हुआ है। राम मन्दिर के निर्माण से श्रीराम के वंशज बहुत खुश है। उन्होंने कहा कि श्रीराम के वंशज केंद्र सरकार के द्वारा किए गए कार्य से खुश हैं और आने वाले लोकसभा चुनाव में एकत्र होकर भाजपा को वोट देकर फिर एक बार मोदी को प्रधानमंत्री बनाएंगे। कार्यक्रम को बीजेपी प्रत्याशी रितेश पांडेय ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी वर्ग के लोग बीजेपी और योगी मोदी के साथ है। बीजेपी की केंद्र में सरकार बनेगी और बीजेपी 400 सीटे जीतेंगी।