![]()
शिमला जिले के ठियोग उपमंडल में शनिवार को दो घरों में आग लग गई। जिससे चार परिवार बेघर हो गए हैं। हालांकि, आगजनी से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन सामान जलकर खाक हो गया है। सूचना के अनुसार, घटना ठियोग क्षेत्र की ग्राम पंचायत क्यार के नमाणा गांव में शनिवार को हुई है। प्रभावित घरों के मालिक हरीराम, संत राम, बालक राम और लायक राम बताए जा रहे हैं। आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। अग्निशमन विभाग को घटना की सूचना दी गई। फायर बिग्रेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची फायर स्टेशन इंचार्ज बलबीर सिंह ने बताया कि कोटखाई और ठियोग से दो दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं। हालांकि, सड़क मार्ग केवल छोटी गाड़ियों के लिए उपलब्ध होने के कारण दमकल टीम को मौके पर पहुंचने में कठिनाई का सामना करना पड़ा। इंचार्ज बलबीर सिंह ने प्रारंभिक सूचना के आधार पर दो घरों के जलकर राख होने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि विस्तृत जानकारी मौके पर गई टीम की रिपोर्ट मिलने के बाद ही मिल पाएगी।
