एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने संघ प्रमुख मोहन भागवत तीन बच्चों वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी। ओवैसी ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय महिलाओं पर तीन बच्चों का बोझ डालना गलत है और यह उनका निजी मामला है। उन्होंने पूछा कि आखिर आरएसएस को लोगों के परिवार और निजी जीवन में दखल देने का क्या हक है। एक तरफ वह कहते हैं कि आरएसएस किसी पर धार्मिक आधार पर हमला नहीं करता, लेकिन दूसरी ओर मुस्लिमों को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है। दरअसल, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने 28 अगस्त को दिल्ली में कहा था कि परिवारों में तीन बच्चे होने चाहिए, लेकिन इससे अधिक नहीं। इससे संतुलन बनाए रखने और समुचित विकास सुनिश्चित करने में मदद मिलती है। अभी जन्म दर में गिरावट आ रही है और हिंदुओं में यह गिरावट तेजी से बढ़ रही है। ओवैसी का आरोप- RSS मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैला रही उन्होंने आरोप लगाया कि आरएसएस और उससे जुड़े संगठन मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैला रहे हैं। उन्होंने 2011 की जनगणना का हवाला देते हुए कहा कि मुस्लिम जनसंख्या की वृद्धि दर घट रही है और यह 14.23% है, जबकि हिंदुओं की हिस्सेदारी लगभग 80% है। ओवैसी बोले- भाजपा का राजनीतिक रिटायरमेंट होगा आगामी चुनावों को लेकर ओवैसी ने कहा कि जनता को बीजेपी को सत्ता से बाहर कर राजनीतिक रिटायरमेंट देनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि दो-राष्ट्र सिद्धांत सबसे पहले 1937 में हिंदू महासभा के नेता वी.डी. सावरकर ने रखा था, बाद में 1940 में मुस्लिम लीग ने इसे अपनाया। मोदी को अपशब्द, ओवैसी ने कांग्रेस को दी नसीहत बिहार के दरभंगा में महागठबंधन और राहुल गांधी के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की गई थी। मोदी को अपशब्द कहे जाने पर ओवैसी ने कांग्रेस को नसीहत दी है। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री की आलोचना करें लेकिन एक बात याद रखें कि अगर आप सीमा पार कर रहे हैं, तो यह सही नहीं है। तब हमारी बहस का विषय गलत और अश्लील होगा। अगर कोई और ऐसा कर रहा है, तो हमें उनकी नकल करने की जरूरत नहीं है।’ ओवैसी ने कहा था- मोदी इसलिए PM क्योंकि वे बैसाखियों पर निर्भर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने 29 मार्च को कहा था कि भाजपा के पास लोकसभा में बहुमत नहीं है। यह सरकार बैसाखियों पर टिकी है। नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं, क्योंकि वह नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू, चिराग पासवान और जयंत चौधरी की बैसाखियों पर निर्भर हैं। उन्होंने कहा था- अगर ये चारों दल इस असंवैधानिक विधेयक (वक्फ बिल) का समर्थन नहीं करते हैं, तो यह विधेयक कानून नहीं बन पाएगा। वक्फ विधेयक मुस्लिम वक्फ बोर्ड को हमेशा के लिए बर्बाद कर देगा, लेकिन अगर ये भाजपा का समर्थन करते हैं, तो मैं उन्हें चेतावनी दे रहा हूं कि मुसलमान उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे। पूरी खबर पढ़ें… ——————————— ये खबर भी पढ़ें… ओवैसी बोले- भारतीय मुस्लिम नागरिक नहीं बंधक हैं, रिजिजू ने कहा था- अल्पसंख्यकों को ज्यादा सुविधाएं मिलतीं AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भारत के अल्पसंख्यक अब दूसरे दर्जे के नागरिक भी नहीं हैं। हम बंधक हैं। अगवा कर बांग्लादेश में फेंक दिया जाना क्या संरक्षण है। दरअसल, केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरण रिजिजू ने X पर लिखा था- भारत एकमात्र ऐसा देश है जहां अल्पसंख्यकों को बहुसंख्यकों से ज्यादा सुविधाएं और सुरक्षा मिलती है। इसके जवाब में ओवैसी ने लिखा- आप (रिजिजू) भारत के मंत्री हैं, कोई सम्राट नहीं। सिंहासन नहीं संविधान के तहत पद पर बैठे हैं। अल्पसंख्यकों के अधिकार खैरात नहीं, मौलिक अधिकार हैं। हर दिन हमें पाकिस्तानी, बांग्लादेशी, जिहादी या रोहिंग्या कहकर बुलाया जाना क्या कोई सुविधा है। पूरी खबर पढ़ें…